ऊर्जांचल के व्यवसाय व समाजसेवी श्रीराम टंडन को मंत्री ने दिलाई भाजपा की सदस्यता।



अनपरा सोनभद्र।
शनिवार को अनपरा दौरे पर आए उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री व सोनभद्र जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल स्टांप व न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा डिबुलगंज अनपरा में भाजपा द्वारा आयोजित एक चुनावी सभा में ऊर्जांचल के व्यवसाय समाजसेवी श्री राम टंडन, रमाशंकर यादव, कविता यादव एवम उनके सैकड़ों समर्थकों के साथ मंत्री रविंद्र जायसवाल, पूर्व एमएलसी स्नातक केदारनाथ सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री काशी क्षेत्र अशोक चौरसिया के मौजूदगी में माला पहनाकर भाजपा का सदस्यता ग्रहण कराई गई। बताते है श्रीराम टंडन के पुत्रबधु कविता यादव पूर्व में दो बार जिला पंचायत अनपरा के उप विजेता भी रह चुकी है। इनके आने से बीजेपी को और मजबूती मिलेगी।वहीं संगठन में जुड़ने के बाद श्री राम टंडन कविता यादव रमाशंकर यादव ने सयुक्त रूप से कहा भाजपा ही देश व प्रदेश का विकास कर सकती,आज से हम लोग सदस्यता ग्रहण के बाद भाजपा के दिशा निर्देश व संगठन के कार्य को मिलकर मोदी. योगी सरकार को मजबूती प्रदान करते हुए आगामी नगर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के सी जैन को जिताने के लिए हर संभव प्रयास करेगे। मंत्री जी ने सभा में सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर डिबुलगंज अनपरा के लोगों को भाजपा समर्थक प्रत्याशी को वोट देने का आग्रह कर एक ईमानदार छवि के लोगों को नगर के चेयरमैन की कुर्सी पर बैठाने का कार्य सौंपेने की बात कही। उन्होंने कहा बीजेपी ही यहां के गरीब आदिवासी बनवासी संविदा श्रमिक के मूलभूत समस्याओं का निदान व आदर्श नगर पंचायत का निर्माण विकास की नींव रखेंगे। नगर में भूमि का अधिकार, पेयजल, विस्थापितों की समस्या, पुनर्वास लाभ,चिकित्सालय ,सड़क आदि भाजपा सरकार की देन है और बचे हुए कार्य भी किए जाने है। इस अवसर पर के सी जैन ,बालकेश्वर सिंह बांके, जगदीश बैसवार निदेशक बागवानी बोर्ड, अनिल सिंह गौतम महामंत्री भाजपा सोनभद्र, मंडल अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा, सहित सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Translate »