डाला-सोनभद्र(जगदीश तिवारी)। डाला में निर्दल लड़ रहे सभासद प्रत्याशी प्रमोद बैगा ने सोमवार की देर शाम अपने कई समर्थकों संग भाजपा का दामन थाम लिया। उन्होंने बताया कि मैं भाजपा के रीति नीति से बेहद प्रभावित हूं और मैं किसी बिना दबाव के भाजपा के साथ आजीवन रहने का संकल्प लेता हूं, देश यशस्वी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के

नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है। सदर विधायक भूपेश चौबे ने डाला को एक नई पहचान दिलाई है डाला का भी तेजी से विकास हो इसलिए मैं अपनी कई समर्थकों संग भाजपा का दामन थाम रहा हूं । इस अवसर पर प्रमोद बैगा का मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे व नगर निकाय चुनाव प्रभारी संतोष शुक्ला ने अंग वस्त्र व टोपी पहना कर स्वागत किया। प्रमोद बैगा के स्वागत कार्यक्रम में मंडल महामंत्री संदीप सिंह पटेल, जितेंद्र चंद्रवंशी, सदन साहू, संतोष तिवारी, महेश सोनी सुधीर पाठक, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal