ईमलीपुर-सोनभद्र(रोहित त्रिपाठी)। करमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहेरा गांव के समीप बीती रात करीब 9 बजे मोटरसाइकिल सवार 2 लोगों की इमली के पेड़ में टकराने से मौत हो गई सूचना पर पहुंची करमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्यवाही में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरपुर निवासी रामबाबू 22 वर्ष पुत्र बेचन और किशन उर्फ चट्टन उम्र 17 वर्ष पुत्र विनोद कोल दोनों एक ही मोटर साइकिल से पटेहरा गांव से काम करके अपने घर खैरपुर जा रहे थे ज्योही बहेरा गांव के समीप पहुंचे मुख्य नहर घाघर पर किनारे इमली के पेड़ से टकरा गए जिससे गंभीर चोट लग गई गंभीर चोट लगने के कारण दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची करमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्यवाही में जुट गई। कर्मा एसआई रूपेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों को की सूचना दे दी गई है जो मौके पर पहुंच गए हैं।घटना से घर मे कोहराम मच गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal