बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा हैं

वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट

कोतवाली जोन अन्तर्गत 8 वार्डो के 94 बूथो की मतदाता पर्ची कार्यालय से बी.एल.ओ. को प्राप्त करा दी गयी है

जिन मतदाताओ को अपने क्षेत्र के बूथो की जानकारी नही है, वह अपने-अपने क्षेत्र के बी. एल.ओ. से संपर्क कर जानकारी प्राप्त करे वाराणसी। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत कोतवाली जोन अन्तर्गत 8 वार्डो के 94 बूथो की मतदाता पर्ची कार्यालय से बी.एल.ओ. को प्राप्त करा दी गयी है एवं सभी बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण भी किया जा रहा हैं। उक्त जानकारी देते हुए विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी मीनाक्षी पाण्डेय ने बताया कि कुछ

मतदाताओं/प्रत्याशियों की मतदाता पर्ची सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/जोनल अधिकारी द्वारा स्वयं प्राप्त करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि 72 घण्टो से पूर्व की अवधि मे सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरित कर दिये जाये, जिससे कि मतदाता द्वारा सुगमता से अपने मत का प्रयोग किया जा सकें । उक्त के अतिरिक्त मतदान के दिन मतदान स्थल पर भी यथा संभव बी०एल०ओ० द्वारा मतदाता पर्ची के वितरण का प्रबन्ध किया जायेगा। उन्होंने “नो योर बूथ” के अभियान के तहत प्रत्येक मतदाताओं को अवगत कराया है कि जिन्हे अपने क्षेत्र के बूथो की जानकारी नही है, वह अपने-अपने क्षेत्र के बी.एल.ओ. से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है एवं बी.एल.ओ से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने हेतु कार्यालय कोतवाली जोन मे सम्पर्क कर सकते है।

Translate »