विपक्ष को पता है कि निकाय चुनाव में कमल ही खिलेगा: केशव प्रसाद मौर्या


पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट


13 मई सपा,बसपा, कांग्रेस गई : केशव प्रसाद मौर्या


उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर नवमतदाता सम्मेलन को किया संबोधित


वाराणसी विपक्ष को पहले से ही पता है कि निकाय चुनाव में कमल ही खिलेगा, यही वजह है कि निकाय चुनाव में सपा, बसपा कांग्रेस का कोई बड़ा नेता चुनाव प्रचार करने का साहस नहीं कर पा रहा है। कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।विकास विपक्ष की प्राथमिकता नहीं है और सुशासन में उनका विश्वास नहीं है। विपक्ष का उद्देश्य स्पष्ट है कि वह भ्रष्टाचार,अपराध, माफियाओं को बढ़ावा देना चाहते हैं। ऐसे में विपक्ष को जनता नकार चुकी है। जनता कार्यकर्ता बनकर कमल खिला रही है। उक्त बातें उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर भाजयुमो वाराणसी द्वारा आयोजित नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि युवा यदि पूरी ताकत से जुट जायँ तो इसमें कोई संदेह नही कि वाराणसी नगर निगम की सभी सौ की सौ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है। कहा कि महापौर पद पर पिछले सभी रिकार्ड को तोडते हुए हमें ऐसी ताकत दिखानी है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जो दल हमारे खिलाफ गठबंधन की सोच रहे है वो हताशा की गर्त में डुब जाए। कहा कि इस चुनाव में 75 प्रतिशत वोट हमारा है और 25 प्रतिशत में बंटवारा है। बंटवारे में हमारा है। उन्होंने कहा कि 13 मई सपा,बसपा कांग्रेस गई। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर युवाओं को एक लक्ष्य दिया है कि 2047 में आजादी के सौ वर्ष पुरे हो तब भारत सबसे विकसित एवं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बने। कहा कि दुनिया भारत को और भारत के युवाओं की ओर देख रही है। कहा कि आने वाला समय युवाओं का है।आने वाले भविष्य के लिए हमारी भुमिका क्या होनी चाहिए यह हमें पहले तय कर लेना होगा। कहा कि आज के युवा विकास, भ्रष्टाचार मुक्त शासन और कड़ी कानून व्यवस्था चाहते हैं और यह सब सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार दे सकती है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने

कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर कार्य करती है। बिना किसी भेद भाव के हर वर्ग को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला है। कहा कि विकास की बात करें तो आज दुनिया का ऐसा कोई शहर नहीं होगा जिसको टक्कर देने का कार्य काशी ने नहीं किया होगा। भव्य और दिव्य विश्वनाथ धाम, स्वच्छ और सुंदर घाट एवं मां गंगा की अविरल निर्मल धारा, रिंग रोड, एयरपोर्ट, अत्याधुनिक हास्पिटल, सबसे लम्बी दुरी तय करने वाला क्रुज काशी के विकास में चार चांद लगा रहे हैं। कहा कि काशी में विकास के साथ साथ लाखों लोगों को रोजगार मिला है, आज दुनिया भर से पर्यटक काशी आ रहे हैं‌ और काशी के विकास को देख कर आश्चर्यचकित हैं।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता घर घर सम्पर्क कर ऐसे युवाओं से मिले जो पहली बार वोट डालने वाले हो, उन्हें पार्टी की सोच और पार्टी के लक्ष्य से परिचित कराएं। कहा कि समय कम बचा है और आप सभी अपने अपने बूथों पर “मेरा बूथ सबसे मजबूत” की तर्ज पर पुरी निष्ठा के साथ लगकर ऐतिहासिक जीत हासिल करें।
नवमतदाता सम्मेलन को भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे युवा जो 18 वर्ष के हो चुके हैं और जो पहली बार मतदान करेंगे ऐसे युवाओं से मोर्चा कार्यकर्ता मिले और सरकार द्वारा देश और युवाओं के लिए किए कार्यो की जानकारी दे और बताएं कि उनका भविष्य भाजपा में ही सुरक्षित है और उनसे पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करें।
अध्यक्षता भाजयुमो क्षेत्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र मौर्य ने संचालन भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमन सोनकर ने व धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने किया।
सम्मेलन में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा,आशीष सिंह बघेल,राकेश शर्मा, रजत जायसवाल, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, संजय सोनकर, संदीप केशरी, प्रवीण सिंह गौतम, मृदुला जायसवाल, खुशबू सिंह, आशुतोष पाल, आरपी कुशवाहा सहित सैकड़ों की संख्या में युवा मौजुद रहे।
भवदीय
नवरतन राठी
मीडिया प्रभारी
काशी क्षेत्र

Translate »