
वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट एस. राजलिंगम ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में पुलिस लाइन में बनाए गए मतदान पार्टियों की रवानगी स्थल का शनिवार को निरीक्षण किया तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने पोलिंग पार्टी रवानगी की व्यवस्था के स्थलों के संबंध में भी जानकारी करते हुए मतदान पार्टी रवानगी के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं एवं आने-जाने के रास्तों की व्यवस्था के साथ पार्किंग स्थल एवं सुरक्षा व्यवस्था की समुचित व्यवस्था, वैरीकेटिंग, प्रकाश की व्यवस्था आदि कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संपूर्ण तैयारियां समय से पूर्ण कर ले तथा किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal