जी 20 देशों के आए डेलीगेट सदस्यों ने देखी कृषि प्रदर्शनी

वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट

स्थानीय कारीगरों के उत्पादों व प्रदर्शनों की भी देखी झलक

टीएफसी पहुंचने पर डेलीगेट सदस्यों का सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा भव्य स्वागत किया गया *वाराणसी। जी 20 देशों के आए डेलीगेट सदस्यों ने बुधवार को लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल का भ्रमण और स्थानीय कारीगरों के उत्पादों व प्रदर्शनों की झलक दिखाई गई। टीएफसी में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भाकृअनुप) और राज्य कृषि विभाग, आईआरआरआई-एसएआरसी एनडीडीबी, एपीडा संगठनों के प्रमुख संस्थानों की कृषि प्रदर्शनी भी लगाई गई । प्रतिनिधियों को कार्यक्रम स्थल पर श्री अन्न के व्यंजनों को बनाने की विधि भी दिखाई गई।* अपर मुख्य सचिव डॉ देवेश चतुर्वेदी, कमिश्नर कौशल राज शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Translate »