सद्भभावना क्रिकेट मैच में सीआईएसएफ की टीम रही विजयी

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) केऔसुब ईकाई आरएचएसटीपीपी रिहन्द में अग्नि सेवा सप्ताह दिनांक 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाया जा रहा हैं इसी क्रम में सोमवार की सायं सीआईएसएफ और एनटीपीसी कर्मचारीयों के बीच डे-नाईट क्रिकेट सद्भावना मैच सोनशक्ती स्टेडियम रिहन्द में खेला गया। एनटीपीसी टीम ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण को चुना। सीआईएसएफ की टीम को
पहले बल्लेबाजी करने का निमन्त्रण दिया। सीआईएसएफ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरक्षक/अग्नि -रिषी यादव 17 रन एवं आरक्षक/जीडी -राणा हर्ष वर्धन 42 रनो का महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए सीआईएसएफ के तरफ से निर्धारित 12 ओवर में 114 रनो का लक्ष्य खड़ा किया। एनटीपीसी की टीम टीम लक्ष्य का पिछा करना शुरू किया जिसकी शुरुआत काफी खराब रही ।पहले ही ओवर में सीआईएसएफ के कप्तान दीपक पाण्डेय द्वारा हैट्रिक लेते हुए एनटीपीसी की टीम को बेकफुट पर ढकेल दिया और और एनटीपीसी की पूरी टीम को 11.4 ओवर में 58 रनो पर समेट दिया पर ढेर कर दिया और मैच को 58 रनो से जीत लिया।इस मैच में राणा हर्ष वर्धन के द्वारा के 03 ओवरों में 11 रन देकर 02 विकेट और बल्लेबाजी में 42 रनो का महत्वपूर्ण योगदान करने पर मैच ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। क्रिकेट मैच में मुख्य अतिथी वरिष्ठ कमाण्डेंट एस. के. सारस्वत ,उप कमांडेंट प्रदीप कुमार (ईकाई प्रभारी) एवं अन्य गणमान्य अतिथियों मे सहायक/कमांडेंट देवचन्द, निरीक्षक/कार्य -एस के सिंह, निरीक्षक /कार्य- मुकेश चौधरी, निरीक्षक/अग्नि अवधेश कुमार, निरीक्षक/अग्नि राधेश्याम, निरीक्षक/कार्य-बी.डी गुप्ता, निरीक्षक/अग्नि रोशोइ बाबू, एनटीपीसी के मानव संसाधन विभाग के अपर महाप्रबंधक जाकिर खान वरिष्ठ प्रबंधक निरज कुमार एवं अधिकारी तथा कर्मचारीयों के‌ साथ सीआईएसएफ के बल कमि्क मैजूद रहे।

Translate »