नाली निर्माण न होने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ओम प्रकाश रावत

विढमगंज (सोनभद्र)। दुद्धी ब्लाक के बुटबेढवा ग्राम पंचायत के आदर्श नगर में सीसी रोड के साथ नाली न बनने से लोगों को परेशानी हो रही है। इससे क्षुब्ध लोगों ने मंगलवार को गांव में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि नाली न होने घर से निकलने वाला पानी इधर उधर फैल रहा और गंदगी हो रही है पानी के पास किडे लग रहे मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं ,बारिश के दिनों में बड़ी समस्या होती है। सुरेंद्र रावत,गोपाल राम, निरंजन रावत ने कहा कि रोड की ऊंचाई अधिक होने से गंदा पानी घरों में जमा हो जाता है। बारिश होने पर घरों में घुटनों तक पानी

जमा हो जाता है। इस समस्या से ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों को ग्रामीणों ने कई बार अवगत करा चुके हैं, लेकिन सुनवाई अब तक नहीं हो सकी है। जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते ग्राम वासियों को नारकीय जीवन जीना को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने नाली निर्माण का आश्वासन दिया था। जेई को लेकर नाली बनाने की नापी भी कराई और जल्द काम शुरू होने का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। वही गोपाल राम ने कहा कि जब काम नहीं करना था, झूठा दिलासा क्यों दिया। नाराज लोगों ने प्रदर्शन कर कहा कि हम लोग वर्षों से नाली निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन किसी को परेशानियां नहीं दिखतीं। जिला पंचायत सदस्य ने तो नाली निर्माण का प्रस्ताव भी पास करा लिया थीं, लेकिन किस वजह से नहीं कराया समझ से परे है। वही लोगों ने नाली निर्माण की मांग की है। वही सेलफोन से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राधेश्याम पनिका से वार्तालाप हुई तो उनहोंने कहा कि टेंडर हो गया है जल्द ही नाली निर्माण किया जाएगा मौके में कृष्णा ,गौतम, सुरेंद्र रावत, रामचंद्र गुप्ता, विक्की , सौरभ, महेश प्रसाद, देवकी प्रसाद, विनित,अभिषेक चंद्रवंशी, संतोष, बबलू आदि मौजूद रहे।

Translate »