‘जी-20’ युवा क्षमता को साकार करना पर आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता

वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी। जी-20 समिट के आयोजन के व्यापक प्रचार प्रसार एवं जनसहभागिता के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी अनुपम कुमार नेमा के नेतृत्व में सोमवार को शताब्दी कृषि भवन में “जी-20 युवा क्षमता को साकार करना” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय समेत सम्बन्ध कॉलेजों के 200 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। जी-20 शिखर सम्मेलन वैश्विक समरसता स्थापित करने एवम् उन्नति के कीर्तिमान गढ़ने में निश्चय ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जिसके लिए सामुदायिक सहभागिता आवश्यक है।
ज्ञात हो की इस वर्ष भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है और वाराणसी में जी-20 देशों के एग्रीकल्चरल वर्किंग ग्रुप की बैठक (सोमवार) 17 अप्रैल 2023 से शुरू हो रही है, छात्रों के बीच जागरूकता को बढ़ाने के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पूर्व में पेंटिंग, क्विज आदि कार्यक्रम आयोजित करवा चुका है तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रस्तावित है। आज के कार्यक्रम का संयोजन छात्र परामर्शदाता नित्यानंद तिवारी ने किया। छात्र प्रतिनिधि के रूप में बादल सिंह राज, रवि झा, सूर्यांश मिश्रा, आरती महला, अरुण कुमार, नमन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Translate »