पशु तस्करी,अवैध गांजा का कारोबार तथा जुआ खेलने वालों पर चल रहा पुलिस का हंटर
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। कर्मा थानांतर्गत थाना का प्रभार लेने के बाद से ही थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा ताबड़तोड़ की जा रही कार्यवाही से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।थानाध्यक्ष ने अपना मंसूबा साफ कर दिया है, उन्होने कहा कि करमा थाना क्षेत्र में यदि अवैध गांजा की बिक्री, पशु तस्करी में कोई भी व्यक्ति लिप्त पाया गया तो उसकी खैर नहीं है। उन्होने आगे बताया कि शिकायत के आधार पर अवैध ढंग
से जुआ खेलने और खेलाने वाले लोगों की भी शिकायते मिली है,जिसके लिए थाना क्षेत्र के सभी बिट के पुलिस जवानों एवम संबंधित उप निरीक्षको को एलर्ट कर ताबड़ तोड़ छापेमारी जा रही है, जिससे अवैध कारोबार करने वालों की नीद हराम हो गई है। लोगों की माने तो कर्मा थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह के कार्यभार ग्रहण करने के बाद इनके फरमान से अवैध कारोबारियों में खलबली मची हुई है। कर्मा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कर्मा पुलिस द्वारा विगत तीन दिनों के अंदर दो पशु तस्करों सहित दो वाहनों में 08 पशुओं को बरामद किया गया । साथ ही गांजा बेचने वालों एवम जुआ खेलने वालों पर पुलिस की नजरे टिकी हुई है। थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बक्सेगें। इसके लिए पुलिस टीम लगातार सक्रीय है। उन्होने क्षेत्र के सम्भ्रांत जनों एवम मिडिया से जुड़े लोगों से भी आग्रह किया है कि यदि इस तरह की शिकायते या सूचना मिले तो मुझे व्यक्तिगत रूप से सूचित करें। जिससे इन अवैध कार्यों से बर्बाद हो रही हमारी युवा पीढ़ी को बचाया जा सके।थानाध्यक्ष के फरमान से जहां एक तरफ तस्करों की नीद हराम हो चुकी है, वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के सम्भ्रांत जनों द्वारा थानाध्यक्ष के कार्यवाही की जमकर सराहना की जा रही है।