आदर्श आचार संहिता लगते ही स्थानीय प्रशासन व नगर पंचायत की टीम ने हटाए बैनर, पोस्टर

अभिषेक शर्मा

डाला-सोनभद्र। आदर्श आचार संहिता लगने और चुनाव की तारीखें घोषित होने के साथ ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। रविवार को निर्वाचन आयोग की ओर से इसकी घोषणा किए जाने के बाद प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों से होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर आदि प्रचार सामग्रियों को हटवाना शुरू कर दिया।डाला नगर पंचायत के सेक्टर बी चौराहा, लाल बत्ती चौराहा, सेक्टर सी तिराहा, बस स्टैंड,डाला बाजार ,डाला

चढ़ाई आदि जगहों पर राजनीतिक दलों के होर्डिंग को तेजी से हटाया जाने लगा। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों पर सरकार की उपलब्धियां बताने वाले कई बड़े-बड़े होर्डिंग्स भी

उतार दिए गए। नगर पंचायत डाला के सभी प्रमुख चौराहों पर लगी प्रचार सामग्री को पुलिस टीम की मौजूदगी में हटाया गया। प्रचार सामग्रियों से पटे प्रमुख चौराहों का नजारा बदल गया और सारे होर्डिंग्स और बैनर हटाए जाने का अभियान शुरू कर दिया गया। जहा एक तरफ स्थानिय चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह ने अपने टीम के साथ नगर को पोस्टर बैनर मुक्त कर दिया तो दिवारो पर चस्पा किए गए पोस्टरों को नगर पंचायत की टीम ने खुरच खुरच कर साफ करते नजर आए।

Translate »