
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र):स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा ग्राम पंचायत के टोला बघाडु में रविवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से प्रहार कर बाप बेटे को गम्भीर रुप से घायल कर दिया।जानकारी के अनुसार शिवशंकर(55) पुत्र गोमक व रामप्रताप(35) पुत्र शिवशंकर घर के पास ही ईंट पाथने का काम कर रहे थे वही गांव के ही रामवरन बैगा अपनी पत्नी अमरावती व दो पुत्र दिनेश,प्रदीप के साथ उनके पास पहुंचा जमीनी विवाद में कहासुनी करने लगा तभी रामवरन ने शिवशंकर व रामप्रताप पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिसमें दोनों बाप बेटे गम्भीर रूप से घायल हो गए दोनो के सर पर गम्भीर चोटे आयी घटना स्थल पर मची चीखपुकार सुन ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े।

दोनो को घायल अवस्था मे देख रामवरन परिवार सहित मौके से भाग खड़ा हुआ।इधर ग्रामीणों की मदद से ग्राम प्रधान पति विनोद भारती ने दोनो घायलों को रिहंद चिकित्सालय ले गए जहां दोनो की हालत गम्भीर बनी हुयी थी। ग्रामीणों की माने तो हमलावर मनबढ़ किस्म के लोग हैं इन पर पहले भी कई मामले पुलिस में दर्ज हैं। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि हमलावर परिवार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है हमलावरों को कत्तई नही बख्शा जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal