सर्वेश /संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ० यशवीर सिंह के द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत बीती रात प्रभारी थाना निरीक्षक करमा देवेन्द्र प्रताप सिंह व करमा पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के केकराही बाजार से पिकअप वाहन पर वध हेतु क्रूरतापूर्वक लदे हुए चार गाय की बरामदगी की गयी। उक्त कार्य चालक प्रेमशंकर पाल पुत्र नान्हू पाल निवासी ग्राम पिण्डरिया, थाना नगर उटारी, जिला गढ़वा (झारखण्ड) व चन्द्रिका गुप्ता पुत्र शिवनाथ शाहू निवासी

ग्राम बिलासपुर थाना नगर उंटारी जिला गढ़वा (झारखण्ड) द्वारा अपने उक्त वाहन पर स्वयं एवं अपने साथी के साथ मिलकर किया जा रहा था। करमा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना करमा पर मु0 अ0 सं0 -37/2023 धारा 3/5/5बी/18 गोवध निवारण अधिनियम व ॥ पशु क्रूरता अधिनियम बनाम चालक प्रेशंकर पाल पुत्र नान्ह पाल निवासी ग्राम पिण्डरिया थाना नगर उटारी जिला गढ़वा (झारखण्ड) व चन्द्रिका गुप्ता पुत्र शिवनाथ शाहू निवासी ग्राम विलासपुर थाना नगर उठारी जिला गढ़वा (झारखण्ड) के विरुद्ध पंजीकृत कर अग्रिमक्षविधिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त के क्रम में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि माण्डा रोड से किसानों से खरीदकर झारखण्ड / बिहार वध के लिए ले जा रहे हैं बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम में देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक, 0उ0नि0 विमलेश कुमार सिंह, उ0नि0 देवीशंकर यादव, का0 दीपक पटेल, का0 अखिलेश भारती आदि शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal