ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। दुद्धी विकासखंड अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय जोरूखाड मध्य, कम्पोजिट विद्यालय जोरखाड़, कम्पोजिट विद्यालय हीराचक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय महुली के उन दर्जनों छात्र छात्राओं को जिन्होंने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रतिभाग किया था उन्हें गायत्री प्रज्ञा
मंडल विंढमगंज के द्वारा प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्र दिया एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान लाने वाले बच्चों को मेडल उपलब्ध कराया गया। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्तर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में प्रतिभाओं के निखार हेतु भारतीय संस्कृति पर आधारित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का कार्यक्रम अभियान के रूप में विगत नवंबर 2022
में संपन्न कराया गया था परीक्षा परिणाम आने पर छात्र छात्राओं को प्रज्ञा मंडल विंढमगंज के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल उपलब्ध कराया गया विद्यालय में प्रमाण पत्र व मेडल पाकर बच्चे काफी उत्साहित रहे। मौके पर धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, दयाशंकर कुशवाहा, नीलेश कुमार, अरुण कुमार, सुनील कुमार, आशा देवी, संतोष कुमार श्रीवास्तव, बृजेश गुप्ता, विष्णु स्वरूप, हुलास यादव, रामदास कुशवाहा, राजेश केसरी, उमेश जयसवाल, सरिता देवी आदि लोग उपस्थित रहे।