वार्डेन के द्वारा होमगार्ड को अनुपस्थित किए जाने पर की कार्रवाई की मांग।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

पिछले महीने दूसरे होमगार्ड के एक हफ्ते ड्यूटी करने के बावजूद महीने भर की लगा दी गई है उपस्थिति।

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का मामला।

बभनी। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डेन के द्वारा लगातार ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को 18 अप्रैल से अब तक अनुपस्थित कर दिया गया है जबकि चोरी का बैग पकड़े जाने वाले होमगार्ड को महज कुछ दिनों ही उपस्थित होने के बावजूद भी उसकी महीने भर की उपस्थिति दर्ज कर मस्टरोल भेंज दिया गया। आवासीय बालिका विद्यालय में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड कृपा शंकर मिश्र ने बताया कि विद्यालय की वार्डेन वंदना यादव का 06/03/2023 को सामानों से भरा बैग पकड़ा गया तब से होमगार्ड राजेश्वर यादव अनुपस्थित चल रहा है और उसका पूरे महीने की उपस्थिति पंजिका में दर्ज कर मस्टरोल बनाकर भेंज दिया गया और मैं लगातार महीने भर ड्यूटी किया और राजेश्वर यादव के न रहने पर उसकी भी ड्यूटी किया परंतु 18 अप्रैल से मुझे अनुपस्थित कर दिया गया 06/03/2023 से बैग पकड़े जाने के बाद से 24/03/2023 तक लगातार उसकी भी ड्यूटी करता रहा जिसके बावजूद ड्यूटी से फरार होमगार्ड को पूरे महीने उपस्थित कर दिया गया और मुझे 18/03/23 से अनुपस्थित कर दिया गया और जब इस बात को लेकर मैं वार्डेन वंदना यादव से बात किया तो उन्होंने कहा कि जो हमसे मिलकर रहेगा और मेरी बात मानेगा मैं उसका पूरा काम करुंगी उपस्थिति पंजिका की छायाप्रति भी मेरे पास है उक्त होमगार्ड ने कहा कि सामानों से भरा बैग पकड़े जाने के बाद भी जांच के बाद कार्रवाई के नाम पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा भी पूरी तरह चुप्पी साध ली गई जिससे उसका मन बढ़ गया है और वह आज भी अपने गलत क्रिया कलापों को इशारा देती फिर रही है और ड्यूटी में लगे होमगार्डों से मनमानी तरीके से काम करवाती है उक्त होमगार्ड ने यह भी बताया कि मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं दिया जाता और किसी को कुछ बताने से डांट व डरा दिया जाता है वार्डेन उसकी बच्ची व लिपिक तीन का भोजन अलग बनता है जो और दूध अलग से फ्रीज में रख दिया जाता है उक्त होमगार्ड ने कहा कि बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है इसलिए उक्त वार्डेन के मामलों की जांच कराकर कार्रवाई किया जाना अति आवश्यक है जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।जिस बात को लेकर होमगार्ड कृपा शंकर मिश्र ने मामले की शिकायत जिला कमांडेंट होमगार्ड सोनभद्र मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र को पत्र लिखकर किया और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

बोले भाजपा नेता।
इस संबंध में भाजपा मंडल मंत्री सुधीर पांडेय ने कहा कि सामानों से भरा बैग मिला जिस मामले की जांच भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र के निर्देशन में तीन खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम ने किया और जांच रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया परंतु जांच में किसी भी तरह की कोई पारदर्शिता देखने को नहीं मिली और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से विद्यालय की वार्डेन के ऊपर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे वार्डेन के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं और अगला निशाना होमगार्ड को बनाया मंडल मंत्री सुधीर पांडेय ने कहा कि मामले को लेकर कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है नहीं मनमानी रुकने का नाम नहीं लेगी।

Translate »