जिलाधिकारी का अनूठा प्रयास,डीप बोरबेल रिचार्ज से जल संरक्षण

सोनभद्र।समस्त ग्राम प्रधान/सचिव
हम पीने और सिंचाई के लिए भूगर्भ जल का प्रयोग करते है, आज जमीन से 200 से 500 फीट नीचे से पानी निकाल कर पी रहे है। मगर जितना पानी जमीन से निकाल रहे है उतना रिचार्ज किया जाना भी जरूरी है।
जनपद में गर्मी के दिनों में भीषण पेयजल समस्या उत्पन्न हो जाती है पेयजल के लिए टैंकर पर आश्रित होना पड़ता है। भूगर्भ जल दिनों दिन नीचे जा रहा है। इसके स्थाई समाधान के लिए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह सर द्वारा एक अनूठा पहल की शुरुआत की गई है।
डीप बोरवेल रिचार्ज पीट के द्वारा बरसात के पानी को जमीन में 100 से 300 फीट नीचे भेजा जा सकता है। इसके लिए सभी ग्राम पंचायतें में कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में जो हैंडपंप का बोर खराब पड़ा हुआ है वहां पर रिचार्ज पीट बनाए जाने है।
सभी ग्राम पंचायतें ऐसे बोर का चयन कर रिचार्ज पीट आने वाले भविष्य के लिए जरूर बनाए
सोनभद्र में पहली बार किसी जिलाधिकारी द्वारा बरसात के पानी के बेहतर प्रबंधन और उसको बचाने, बरसात के पानी को जमीन में बहुचने के विषय में गंभीरता से प्रयास किया जा रहा है।
आप इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर कर खुद और अपने गांव में पानी की समस्या के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी महोदय के किए जा रहे प्रयास को सफल करें।

Translate »