उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव पंचायती राज को प्रधान ने कई विकास कार्यों को कराए जाने की मांग की

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। चतरा ब्लाक के ग्राम पंचायत रामगढ़ के ग्राम प्रधान बलराज मौर्या ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव को रामगढ़ के विकास कराए जाने हेतु रामगढ़ क्षेत्र में विकास के लिए ग्राम प्रधान बलराज मौर्या ने लखनऊ में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत सेक्टर इनेबलर्स का एल-एस-डी-जी-बिषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

लखनऊ में इनेबलर्स के रूप में सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण विषय पर दिनांक 5 अप्रैल 23 को आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया और रामगढ़ में चहुंमुखी विकास के लिए प्रमुख सचिव के सामने निम्नलिखित बिकास कार्यों की मांग रखी। जिसमें रामगढ मेन मार्केट से चतरा ब्लाक तक आर सीसी, रामगढ़ में खेल कुद के लिए स्टेडियम, बिकास खंड चतरा का नाम बदलकर रामगढ़ किया जाय, रामगढ़ को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाए, जगदीश पुर रोड़ आर सीसी बनाए जाएं, रामगढ़ में संगम स्कूल से बिजली ईस्टेसन तक घर का पानी निस्तारण हेतु नाला बनाया जाए, भूमिहीन जनता को जमीन आवंटिन करने के लिए जिला अधिकारी सोनभद्र को आदेश देने की मांग की है।

Translate »