ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत विंढमगंज कोन मार्ग पर स्थित गेट न 46/c रेलवे क्रॉसिंग से पूरब स्टेशन की ओर छोटू कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र भोला भुईया का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मृत अवस्था में आज सुबह स्थानीय लोगों ने देखा। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने गांव को पंचनामा कराने के पश्चात अंत परीक्षण हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। रेलवे स्टेशन से रेणुकूट की ओर विंढमगंज कोन मार्ग के रेलवे क्रॉसिंग के पास आज सुबह जब स्थानीय
ग्रामीणों ने उक्त लड़के को मृत अवस्था में देखा तो पूरे क्षेत्र में बात आग की तरह फैल गई। मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस के एस आई अजय प्रताप यादव ने बताया कि बीती रात लगभग 11:00 बजे सिंगरौली पटना लिंक एक्सप्रेस गिरकर एक युवक की मौत होने की खबर मिली थी मौके पर पहुंचकर शव का शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक का फोटो स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दर्जनों व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल होने के पश्चात बूटबेढवा ग्राम पंचायत निवासी भोला भुईया ने मौके पर पहुंचकर बताया कि उक्त मृतक मेरा छोटा पुत्र है बताया कि मृतक छोटू उम्र लगभग 18 वर्ष कल सुबह अपने घर से रेणुकूट बिड़ी पत्ते के गोदाम में बोरा पर नम्बर छपाई का कार्य करने के लिए गया था परंतु रेणुकूट से मंगलवार की रात सिंगरौली पटना एक्सप्रेस से वापस विंढमगंज आने के क्रम में इस तरह की घटना घट गई। जिसे मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस व स्थानीय लोगों के मौजूदगी में पंचनामा कराने के पश्चात शव को अंत्य परीक्षण हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।