आगामी त्यौहार के मद्देनजर हुई पीस कमेटी की बैठक

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक  मनोज ठाकुर द्वारा थाना पन्नूगंज पर आगामी त्यौहार अंबेडकर जयंती व ईद को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के विभिन्न धर्मो के धर्मगुरुओं संभ्रांत व्यक्तियों एवं ग्राम प्रधानों के साथ शांति समिति पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में उपस्थित विभिन्न धर्मगुरु एवं संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता कर उपरोक्त त्यौहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई साथ ही सभी से अपील की गई कि अराजक तत्वों के संबंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित अधिकारी

कर्मचारी गण को भी मनोज ठाकुर ने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उपनिरीक्षक आत्माराम यादव , फूल बदन , संजीव कुमार सिंह, कांस्टेबल पन्नूगंज वह ग्राम प्रधान संघ चतरा के बीच मनोज ठाकुर मिटिंग रखने का मकसद थाना प्रभारी ने बताया कि सभी प्रधानों वह हमारे थाने के सभी स्टाफ और हल्का दरोगा और सिपाही बीच के  प्रधानों से सीधे संपर्क होना चाहिए और जान पहचान रहना चाहिए। ग्राम प्रधान गांव का प्रथम नागरिक होता है गांव में छोटी-छोटी विवाद होता है तो इसको ग्राम प्रधान ध्यान दें और अंकुश लगाने की पूर्व कोशिश करें अगर ग्राम प्रधान लोग चाहेंगे तो गांव की समस्या का गांव में ही निदान किया जा सकता है। मनोज ठाकुर ने कहा कि नशे के सौदागरो, कारोबारियों गौ तस्करी, करने वालों को यहां पर धंधा बंद करना होगा नहीं तो हर हाल में जेल भेजा जाएगा यहां की जनता को जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी  हाजिर रहूंगा थाने पर आकर अपनी बात हमसे रख सकते हैं यहां पर किसी से डरने की जरूरत नहीं है और मनोज ठाकुर ने ग्राम प्रधानों से कहा कि आप लोग पुलिस का सहयोग करें। इस अवसर पर प्रधान संघ के अध्यक्ष नीरज सिंह चंदेल, बलराज मोर्य, राकेश चंद्रवंशी, लाल बहादुर, वीरेंद्र पटेल, सतीश सिंह, उमेश चौबे, अनिल मिश्रा, जितेंद्र सिंह, चूड़ामणि  रामागिरी व समस्त चतरा ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Translate »