घोरावल संतोष हत्याकांड का हुआ खुलासा, प्रेमी और प्रेमिका ने मिलकर की हत्या

सर्वेश कुमार/रमेश कुशवाहा

घोरावल-सोनभद्र। मुकदमा अपराध संख्या 54/2023 धारा 364,302,201,34,120 बी, भादवि व 3(2)(v) एससी/ एसटी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी थाना घोरावल आरोपी निशू शाह उर्फ सद्दाम पुत्र मोहम्मद इदरीश शाह उर्फ ललन, आफताब पुत्र इदरीस शाह उर्फ ललन, मोहम्मद इदरीश शाह उर्फ ललन पुत्र स्वर्गीय दरगाही, निवासी गण वार्ड संख्या 5 कस्बा घोरावल संदीप उर्फ मिंटू अग्रहरि पुत्र दिना अग्रहरी, निवासी वार्ड नंबर 1 कस्बा घोरावल ने खड़यंत्र रचकर , अप्रहित मृतक संतोष पुत्र रामनाथ निवासी वार्ड नंबर 1 कस्बा घोरावल थाना घोरावल सोनभद्र को गल्ला लोड कराने के बहाने घर से ले जा कर हत्या कर ग्राम करी बरांव स्थित बेलन नदी पुल के नीचे लाश को छिपाकर फरार हो गए थे। अप्रहित संतोष की हत्या का कारण यह था कि संतोष उपरोक्त द्वारा निशू शाह उपरोक्त की प्रेमिका काजल पाठक पुत्री गोपाल नाथ पाठक निवासी मुड़ीलाडीह पठकागांव थाना घोरावल जनपद सोनभद्र के साथ बदतमीजी करने तथा उकसाने पर और दिनांक 25/3/2023 को नीतू शाह के दुश्मन बचाउ मियां पुत्र कुर्बान से संतोष के परिवार से झगड़ा हुआ था। उक्त मामले में निशू शाह के भाई व पिता द्वारा विपक्ष बचाउ मियां के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट का मुकदमा लिखवाने के लिए प्रयास किया गया परंतु संतोष के पिता रामनाथ द्वारा सुलह कर लेने से निशू नाराज होकर संतोष को सबक सिखाने के लिए अपने साथियों के साथ गल्ला लोड कराने के बहाने ले जाकर बीयर की बोतल के टुकड़े से गला रेतकर दिनांक 29/3/ 2023 को हत्या सव को पुल के नीचे छुपा दिये और फरार हो गए।

गिरफ्तारी का स्थान- मुड़ीलाडीह से सुबह लगभग 6:15 दिनांक-02/04/2023
गिरफ्तार युवक- एक अदद नुकीले बियर के बोतल के टुकड़े के साथ
1-निशू शाहरुख सद्दाम पुत्र मोहम्मद इदरीश शाह उर्फ ललन निवासी वार्ड नंबर 5 कस्बा घोरावल थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष
2-काजल पाठक पुत्री गोपाल पाठक निवासी ग्राम मुड़ीलाडीह थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली टीम-:
नि. अंजनी कुमार राय प्रभारी निरीक्षक घोरावल, नि. मनोज कुमार निरीक्षक अपराध थाना घोरावल, हेड कांस्टेबल हरिनारायण यादव, हेड कांस्टेबल राजेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुशवाहा, कांस्टेबल आकाश कुमार, महिला कांस्टेबल प्रतिभा वर्मा शामिल रहे।

Translate »