ओलावृष्टि से रजमिलान गाँव में किसानों की फसल बर्बाद

— प्रशासन से राहत सहायता की माँग

रामजियावन गुप्ता/

बीजपुर(सोनभद्र) जरहा न्याय पंचायत अंतर्गत रजमिलान गाँव मे शनिवार की शाम हुए बारिश और तूफान के बीच ओलावृष्टि से किसानों की सब्जी और फसल बर्बाद हो गयी। ग्राम प्रधान बद्रीनाथ सहित किसान रजनी लाल, पन्नालाल, रामकृपाल, सरजू, मिश्रीलाल, रामबरन, मोतीचंद, रवि कुमार, श्यामलाल, सरयू, जवाहिर, बबलू, रामजी, पन्नालाल, रमेश सहित गाँव के दर्जनों किसानों ने बताया कि गेंहू, चना, सब्जी, टमाटर आदि की फसल कुछ खेत मे पड़ी थी कुछ खलिहान में थी जो सब बर्वाद हो चुकी है। बताया कि खपरैल के घर सहित टीनशेड टूट कर रहने लायक नही बचा है।

ग्राम प्रधान ने कहा कि केवल रजमिलान गाँव के किसानों का लाखों की क्षति हुई है। ग्रामीण किसानों ने क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना देकर मौका जांच और आपदा राहत कोष से किसानों को सहायता दिलाने की माँग की है।

Translate »