टीएसी गेट पर श्रमिकों का प्रदर्शन समाप्त,दस दिनो में कराया जाएगा भुगतान

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी रिहन्द परियोजना के हार्डी कल्चर और सुंदरी कारण में लगाए गए सैकड़ों श्रमिक शनिवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम और चेतावनी के तहत टीएसी गेट पर बकाया मजदूरी भुगतान को लेकर धरना पर बैठ गए। जानकारी के अनुसार आवासीय परिसर तथा परियोजना में हार्डी कल्चर और सुंदरी कारण के लिए लगभग सैकड़ो मजदूर प्रतिदिन कार्य करते हैं। आरोप है कि श्रमिको का मजदूरी भुगतान गत तीन माह से ठेकेदार द्वारा नही दिया गया है जिससे लगभग चार सौ मजदूरों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इसी बकाया भुगतान को लेकर मजदूरों ने सौकड़ों लोगों के साथ पांच पेज पर हस्ताक्षरित माँग पत्र समूह महाप्रबंधक, उप श्रमायुक्त पिपरी, प्रभारी निरीक्षक थाना बीजपुर सहित प्रबन्धन को 25 मार्च को पत्र सौप कर एक सप्ताह का अल्टीमेटम देकर भुगतान की मांग की थी अन्यथा की स्थित में काम रोको अभियान के तहत टीएसी गेट पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। श्रमिक रामगोपाल, अयोध्या, रामसुभग, शोभनाथ, गुलाब चंद, संगीता देवी, लीलावती, श्यामा देवी, देवंती, रामहरि, शिवनारायण यादव, ईश्वरी प्रसाद सहित अनेक ने कहा कि हम लोग विस्थापित हैं एनटीपीसी हम लोगों के साथ सौतेला ब्यवहार कर रही है। मौके पर पहुचे जिला पंचायत सदस्य जरहा रामविचार गोड़,बीजपुर प्रधान पति विश्राम सागर गुप्ता, डोडहर प्रधान केपी पाल, सिरसोती प्रधान विजय सिंह गोड़ के हस्तक्षेप के बाद टीएसी डीजीएम देवाशीष मंडल और एच आर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इनका कार्य पहले यूपीएल के माध्यम से चल रहा था जिसको बंद कर दिया गया हैं और अब एनटीपीसी द्वारा वर्क ऑर्डर संविदाकारो को देकर 10 दिनों के अंदर सभी का भुगतान करा दिया जाएगा तब जाकर के श्रमिकों ने धरना को खत्म करके काम पर लौट गए।

Translate »