- अक्टूबर 2022 से मार्च 2023 तक कुल छः माह से बकाया भुगतान की रहे है मांग।
गुरमा सोनभद्र(मोहन गुप्ता)।जेपी एसोसिएट्स गुरमा के बी आई एस सुरक्षा गार्डो का पिछले छह माह से भुगतान नही मिलने से हड़ताल पर चले गए है। हड़ताल पर गए सुरक्षा गार्ड के जवानो ने बताया की गुरमा कार्यालय पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। बी आई एस सुरक्षा गार्ड ओम प्रकाश शुक्ला ने बताया कि जेपी एसोसिएट्स गुरमा में वर्तमान 27 सुरक्षा कर्मचारियों का छः माह से भुगतान न मिलने का उनके
परिवार भुखमरी के कगार पहुंच गए हैं। तमाम बकायेदारों के साथ साथ बच्चों की शिक्षा ब्यवस्था भी चरमरा गई है।ऐसी स्थिति में सभी जेपी एसोसिएट्स गुरमा सुरक्षा गार्डो ने कार्यालय के प्रांगण में एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। जिसकी सुचना अपने विभागीय सुरक्षा एरिया अधिकारी वाराणसी मंडल संतोष सिंह को अवगत करा दिया गया है। इसी क्रम में उन्होंने आगे बताया कि बकाया भुगतान को लेकर चुनार में भी लगभग 60 सुरक्षा कर्मचारियों ने भी
एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। भुगतान की समस्या हल होने के पश्चात ही सुरक्षा कर्मचारी अपने अपने कार्य पर लौटेंगे।उक्त सम्बंध में सेल फोन से संतोष सिंह सुरक्षा एरिया अधिकारी वाराणसी मंडल से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि अभी मिटिंग में ब्यस्त हैं अभी कुछ बता नहीं सकते।