घोरावल-सोनभद्र(प्रियांशु)। जिले के करीबरांव गांव में शुक्रवार को दो दिन से लापता युवक का शव बरामद हुआ। युवक को दो दिन पहले काम दिलाने का भरोसा देकर कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए थे। शव पुलिया के नीचे पड़ा था। गले पर गहरे निशान मिले हैं। अपहरण कर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने शुक्रवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे घोरावल मेन तिराहे पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस-प्रशासन और आरोपियों के खिलाफ जमकर नारे लगाए। लोगों का गुस्सा भांपते हुए एएसपी, एसडीएम के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स और पीएसी मौके पर पहुंच गई। अफसर परिजनों को मनाने की कोशिश में लगे रहे।

घोरावल के वार्ड नंबर एक निवासी संतोष भारती मजदूरी करता था। पिता रामनाथ के मुताबिक 29 मार्च को कुछ लोग पिकअप से उसके घर आए। काम दिलाने की बात करते हुए संतोष को अपने साथ ले गए। इसके बाद से ही उसका कहीं पता नहीं चला। घर न लौटने पर बेटे की खोज करते हुए पिता आरोपी के घर पहुंचे तो उन्होंने गुरुवार तक लौटने की बात कही।

दोबारा जाने पर शुक्रवार को आने का हवाला दिया। इसी बीच आरोपी घर पर ताला बंद कर फरार हो गए। अनहोनी की आशंका में पुलिस ने नगर के ही लल्लन, मिट्ठू, निशु के खिलाफ अपहरण, एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू की।
शुक्रवार दोपहर में पास के करीबरांव गांव में पुलिया के नीचे लोगों ने एक युवक का शव देखा। मृतक की शिनाख्त संतोष के रूप में हुई। उसके गले पर गहरे निशान भी पाए गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर, घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोग उग्र हो गए। सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष घोरावल मेन तिराहा पहुंचे और चक्काजाम कर दिया।जाम की सूचना पाकर एएसपी मुख्यालय कालू सिंह, एसडीए रमेश कुमार, सीओ अमित कुमार, एसओ अंजनी कुमार राय सहित करमा, शाहगंज, राबर्ट्सगंज थाने की फोर्स व पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे। अफसरों ने परिजनों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह आरोपियों की गिरफ्तारी और डीएम-एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। शाम साढ़े पांच बजे तक चक्काजाम जारी रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal