एक दिवसीय सत्संग में शाकाहारी व सदाचारी बनने का पढ़ाया पाठ

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)शुक्रवार को जरहा के चेतवा में एक दिवसीय सत्संग में जयगुरुदेव जी महाराज द्वारा सत्संग समारोह का आयोजन किया गया।जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के अध्यक्ष एवं परम संत बाबा जी महाराज के उत्तराधिकारी पूज्य पंकज जी महाराज द्वारा अपने सत्रहवें पड़ाव में चेतवा में भव्य स्थनीय भाई बहनों द्वारा भावपूर्ण स्वागत किया गया।मंच पर अवधू सिंह यादव अध्यक्ष, ड्रॉ संजय कुमार शर्मा,आर के यादव ब्लॉक अध्यक्ष, अयोध्या प्रसाद केशरी, राजेन्द्र सिंह बघेल,ग्रामप्रधान प्रतिनिधि विनोद भारती सहित संत जी को पुष्पहार से स्वागत किया गया।ततपश्चात संबोधन में समाज में परस्पर प्रेम,आपसी सौहार्दपूर्ण, धंर्म कर्म का

संदेश,आत्म कल्याण का भेद, शाकाहार सदाचार का पाठ पढ़ाया।”बड़े भाग्य से मानुष तन पाया,कोटि जन्म भटका जब खाया”बड़े ही सौभाग्य से मानव का तन पाया गया है।देवता भी मनुष्य की तन पाने को तरसते है।देश के युवाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं के पास शिक्षा की डिग्री तो है लेकिन संस्कार नही है।संस्कार मिलता है तो महात्माओ के बचनों से, संस्कार मिलता है।यह देश की धरोहर है।इनको शाकाहारी,सदाचारी बनाना ये मत पिता का कर्त्तव्य है।इस अवसर पर कमला प्रसाद मौर्या, धनन्जय शर्मा, संस्था के महामंत्री बाबूराम यादव,सहित हजारो श्रद्धालुओं उपस्थित रहे।शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ सत्संग में मौजूद रहे।

Translate »