ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। विंढमगंज थाना परिसर में गुरुवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें थाना प्रभारी मनोज ठाकुर को विदाई दी गई। विदाई की बेला दुखदायी होती है। आपके जाने का गम तो है मगर आपकी याद हमारे दिलों में हमेशा रहेगी, लोगो का अपने प्रति सम्मान व अनुराग देखकर मौके पर मनोज ठाकुर भी अपनी भावना को छुपा नहीं पाए और भावुक हो गए और कहा कि वो जहां भी रहेंगे यहां के


लोंगो का प्यार व सम्मान उन्हें सदा याद रहेगा।उन्होंने कहा की मुझे कुछ ही महीने हुए थे यहाँ बहुत ही शांति वातावरण है!
विदाई के समय लोगों को भावुक देख थाना प्रभारी की भी आंखें नम हो गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने अ़गवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें विदाई दी।विदाई समारोह में लोगों ने इनके कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें एक अच्छा इंसान एवं कुशल पुलिस अधिकारी बताते हुए लोगो की आँखे नम हो गई। इस दौरान एस एस आई सुरेंद्र सिंह , एस आई विजेंद्र सिंह, विजय कुमार, जियालाल, बिनोद अजीत, अजय , थाना के सभी स्टाफ , समाजसेवी दिनेश यादव, प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता , उदय जायसवाल,मुरारी जायसवाल,पत्रकार प्रभात कुमार,बिरेंद्र गुप्ता, अजय गुप्ता,सुमन गुप्ता, ओम प्रकाश रावत, नंदकिशोर गुप्ता के साथ गणमान्य लोग मौजूद रहे!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal