बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। म्योरपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय नधीरा के खरवारीटोला में कार्यरत अध्यापक इकरार हुसैन को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष व अन्य लोगों ने उक्त अध्यापक के अनियमितता को लेकर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है मंडल अध्यक्ष प्रमोद दुबे व अन्य लोगों ने बताया कि अध्यापक इकरार हुसैन प्राथमिक विद्यालय नधीरा के खरवारीटोला में काफी दिनों से कार्यरत थे जो लगभग एक-डेढ़ वर्ष पहले कुछ विवादित मामलों में घिर जाने के कारण उन्हें म्योरपुर विकास खंड के ही प्राथमिक विद्यालय चेतवां में संबद्ध कर दिया गया था किंतु दो फरवरी को उक्त अध्यापक को प्राथमिक विद्यालय चेतवां से कार्यमुक्त कर दिया गया था दो फरवरी से आज तक इकरार हुसैन अपनी मूल विद्यालय पर नहीं आए और न ही इनका प्राथमिक विद्यालय चेतवां में ही उपस्थिति है जिस मामले को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने खंड शिक्षा अधिकारी से बात की परंतु खंड शिक्षा अधिकारी के मुताबिक उन्हें संतुष्टि नहीं मिली दुबे ने कहा कि सरकार के मंसूबों पर पानी फेरना उचित नहीं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि इस मामले की जांच कर अध्यापक के ऊपर कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम मामले की शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे।
जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर देवमणि पांडेय से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अध्यापक इकरार हुसैन प्राथमिक विद्यालय चेतवां से कार्यमुक्त नहीं किए गए हैं और उनकी उपस्थिति रजिस्टर भी हमने मंगाया तो लगातार रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज है। कल कुछ आवश्यक काम है इसलिए गुरुवार को हम मामले की जांच करेंगे अध्यापक को दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी करेंगे।