जगदीश तिवारी
डाला(सोनभद्र)। स्थानीय नगर क्षेत्र में स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल को सीबीएसई से 12 वीं तक की मान्यता मिलने पर स्कूल परिवार द्वारा जंहा खुशीयां मनाई गई वंही व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन ने विद्यालय में जाकर स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार को गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। स्कूल के प्रारम्भ होने के महज कुछ वर्षों में सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई की सम्बद्धता प्राप्त कर नगर क्षेत्र में अच्छी मिसाल कायम किया है। इस पर जहां एक ओर विद्यालय

परिवार एवं बच्चों में खुशी की लहर फैल गई, वहीं दूसरी ओर क्षेत्रवासियों के लिए भी यह एक बड़ी खुशखबरी है। इसके पूर्व यहां से कई किलोमीटर दूर सीबीएसई से 12 तक शिक्षा की मान्यता प्राप्त विद्यालय थे जंहा आने जाने में आसपास के क्षात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।अब इस स्कूल को मान्यता मिलने पर शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को दूर नहीं जाना पड़ेगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि कम वर्षो में सीबीएसई की 12 वीं कक्षा तक की मान्यता प्राप्त कर लेना अपने आप में एक कीर्तिमान है यह विद्यालय में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का ही परिणाम है। विद्यालय के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार ने पूरे विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा-इतनी जल्दी विद्यालय को सीबीएसई से उच्चतर माध्यमिक 12 वीं स्तर तक की शिक्षा दिए जाने की मान्यता मिलना हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है। इसके पीछे पूरे विद्यालय परिवार की मेहनत झलकती है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal