बीजपुर(सोनभद्र) जरहा वन रेंज क्षेत्र के बिभिन्न गाँवों में अवैध बालू खनन माफिया बेलगाम हो गए हैं। शनिवार रात गस्त के दौरान पुलिस ने सेवकाडॉड से पिंडारी सड़क पर बालू लेकर जाते समय एक ट्रैक्टर को पकड़ कर सीज कर वन महकमे को सूचित कर दिया। बताते चलें कि पिंडारी के बिच्छी नदी पर बन रहे पुल और सेवकामोड से तेंदूडॉड तक 5 किलो मीटर तक बनाई जा रही सड़क और पुल तथा साइड वाल में सैकड़ों ट्रैक्टर बिच्छी नदी से अबैध बालू निकाल कर सप्लाई की जा रही है। सूत्रों पर भरोसा करें तो इलाके के ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पुलिस और वन बिभाग को चकमा देकर रात में बिभिन्न नदी नाले से बालू, बोल्डर निकाल कर अपने ट्रैक्टर से खुद ठेकेदारों को सप्लाई करने में लगे हुए हैं। बताया जाता है कि गाँवो में हो रहे विकास कार्यो सीसी सड़क, पुल, साइड वाल और आवास, शौचालय सहित अन्य कार्यो में खपाने में लगे हुए हैं। बिच्छी नदी पर बनाए जा रहे पुल में वहीं पर इकठ्ठा की गई सैकड़ो डम्फर बालू को खपाया जा रहा है। ग्रामीणों ने खनन बिभाग का ध्यान आकर्षित कर कार्रवाई की माँग की है। ट्रैक्टर पकड़ने वाली पुलिस की टीम में उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, का०सुदामा यादव, मंगल प्रजापति ने प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए बालू लोड वाहन को सीज कर सम्बन्धित बिभाग को सूचना दे दी है।