डाला में प्रथम विद्यालय को मिली सीबीएसई बोर्ड से इंटर तक की मान्यता

डाला-सोनभद्र(जगदीश तिवारी)। नगर क्षेत्र में विगत कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल को सीबीएसई ने 12 वीं तक की मान्यता दे दी‌। इससे छात्रों एवं अभिभावकों में खुशी का माहौल है। स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया की इस विद्यालय में सीबीएसई मानक के अनुसार फिजिक्स, केमिस्ट्री,

बायोलॉजी ,एवं गणित की अलग-अलग प्रयोगशालाएं हैं। पुस्तकालय में हजारों की संख्या में किताबें रखी हैं। इंडोर गेम्स कक्ष, संगीत कक्ष, एक्टिविटी कक्ष, शिक्षक कक्ष, प्रधानाध्यापक कक्ष एवं मेडिकल कक्ष से सुसज्जित है। एक अत्याधुनिक सभागार के साथ साथ खेल-कूद के लिए फुटबॉल ग्राउंड, बॉस्केटबॉल ग्राउंड, बैडमिंटन ग्राउंड, स्केटिंग, खो-खो सहित अन्य की पुरी व्यवस्था है। उक्त विद्यालय नगर क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर स्थित है। नगर के लोगों ने कहा कि आसपास सीबीएसई बोर्ड की स्कूल नहीं होने के कारण बच्चों को वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज आदि स्थानों पर शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजना पड़ता था अब यहां सीबीएसई बोर्ड का विद्यालय होने से आसपास के छात्रों को सुगमता से शिक्षा उपलब्ध हो जाएगी।

Translate »