संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क स्वयं सेवक संघ चुर्क नगर पंचायत स्थित रामलीला मैदान में चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा के दिन वर्ष प्रतिपदा उत्सव का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छपका खंड द्वारा किया गया इस दौरान संघ कार्यकर्ताओं ने नगर में पथ संचलन किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में आज संघचालक प्रणाम के बाद ध्वज लगाया गया इसके बाद एकल गीत अमृत वचन के बाद कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत बौद्धिक शिक्षण प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रीय सेवक संघ के छह प्रमुख उत्सव में प्रथम उत्सव है

आज प्रतिपदा भी मनाते हैं व डॉक्टर साहब का जन्मोत्सव भी मनाते हैं पूजनीय डॉक्टर हेडगेवार राष्ट्रभक्त थे वह कभी नाम के पीछे नहीं पड़े डॉक्टर साहब ने राष्ट्र को ध्येय माना है वह राष्ट्र के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया आज विश्व के 64 देशों में संघ कार्य खड़ा हो गया है यह बसुधा हमारा कुटुंब है

और यह जीवन दर्शन है हम समस्त मानव कल्याण के लिए कार्य करते हैं संघ का काम तब तक करना है जब तक की हम परम वैभव तक न पहुंच जाएं जब तक संघ व समाज एक नहीं हो सकेगा तब तक परम वैभव नहीं आ पाएगा वह समय अब आ गया है उन्होंने कहा कि समाज को सज्जन शक्तियों को सुसुप्त अवस्था में जगाना है समाज में परिवर्तन के लिए हमें डॉक्टर साहब के जीवन से प्रेरणा लेनी होगी बौद्धिक उद्बोधन के बाद जिला प्रचारक के दिशा निर्देश के बाद सभी गणवेश धारी स्वयंसेवक रामलीला मैदान में घोष वादन वह घोष की ठोक वह पथ संचलन के साथ कदम से कदम मिलाकर नगर का भ्रमण किया नगर में जगह जगह स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की गई बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे स्वयंसेवक चुर्क स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से पथ संचलन प्रारंभ कर चुर्क बाजार होते हुए अम्बेडकर पार्क से लौट कर चुर्क स्थित रामलीला मैदान में समाप्त हुआ। इस मौके पर सह जिला कारवा पंकज, सह जिला संचालक भोला बौद्धिक, कुटुंब प्रबोधन संतोष, कारवां जितेंद्र, नगर प्रचारक आयुष महेश , नीरज, आलोक विकास राकेश सत्यजीत, निर्मल, ओमप्रकाश यादव,सुरज चन्द्रवंशी,अंशु खत्री, जयराम वर्मा, दीपचंद महतो उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal