खण्ड विकास अधिकारी को पत्र लिख कर विधिक कार्यवाही करने का दिया निर्देश
कोन-सोनभद्र(नवीन चंद) । कोन प्रमुख ने खण्ड विकास अधिकारी पत्र लिखकर लाखो रुपये लेखाकार द्वारा निकालने का लगाया। आरोप जानकारी के अनुसार कोन ब्लाक प्रमुख रूबी मिश्रा ने खण्ड विकास अधिकारी गुरुचरण श्रीवास्तव को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरे क्षेत्र पंचायत निधि से लगभग 10 लाख रुपये कम्प्यूटर व अन्य कार्यो के नाम पर खर्च कर धन का गमन किया है जिसमे हमसे कोई भी स्वीकृति या सहमति नही ली गयी। यही नही ब्लाक की कोई भी

जानकारी मांगी जा रही है जिसकी कोई भी सूचना हमे उपलब्ध नही कराई जबकि मुझे जानकारी मिल रही है कि मनरेगा की भी प्रशासनिक मद में लाखों रुपये का धन निकासी कर बंदरबाट किया गया है। वही खण्ड विकास अधिकारी को पत्र दिए लगभग 15 दिन बीत गए वावजूद खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अभी तक कोई भीं कार्यवाही की सूचना नही दी गयी। खण्ड विकास अधिकारी गुरुचरण श्रीवास्तव ने बताया कि अभी हमारी पोस्टिंग नई है प्रमुख का पत्र मिला है उसकी आख्या लेखाकार विशाल जायसवाल से मांगा गया है सोमवार तक प्रमुख को कार्यवाही की अवगत कराया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal