गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी के दुसरे मोड़ पर शनिवार की सुबह लगभग 6:30 आलू लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी इस हादसे चालक तो बाल -बाल बच गया किंतु खलासी बबलू पाल निवासी जनपद कौशांबी, मामूली रूप से जख्मी हो गया। जिसे एम्बुलेंस

मंगाकर जिला चिकित्सालय मे उपचार के लिए भेजा गया।आलू लदी ट्रक इलाहाबाद से लादकर कोरबा (मध्य प्रदेश) जा रही थी। वही एक दिन पूर्व शुक्रवार की सुबह तकरीबन 7:00 अंडे लदी ट्रक पलट गई किस हादसे में चालक खलासी बाल बाल बच गए मारकुंडी घाटी में आए दिन हो रही हादसे से

लोगों में गहरा आक्रोश है। स्थानिय लोगो का कहना मारकुंडी घाटी में लगातार हादसा हो रहा है किंतु प्रशासन इसका समुचित उपाय नहीं खोज रहा है जिससे आए दिन ट्रक पलट कर दुर्घटना होने जान- माल की हानि हो रही है वही वाराणसी-शक्तिनगर से आवगमन करने वालो मे आए दिन मारकुंडी घाटी मे हो रहे हादसे को लेकर डर-भय का माहौल बना हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal