मादक पदार्थों की तस्करी मे दो अभियुक्त गिरफ्तार

सर्वेश कुमार/ संजय सिंह

चुर्क-सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक, डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व एसओजी टीम सोनभद्र के अथक प्रयास से दिनांक गुरुवार को कुटरचिन नम्बर प्लेट (UP35ST5758) लगी पीकप से मादक पदार्थों की तस्करी

करने वाले अन्तरप्रान्तीय गैंग के 02 अभियुक्तों पुप्पुन हरिजन पुत्र घासीराम हरिजन निवासी इंद्रावती थाना रावतीगुड़ा जिला नौरंग उड़ीसा उम्र 27 वर्ष तथा अनिरुद्ध प्रसाद पुत्र स्व.विश्वनाथ प्रसाद निवासी बतरदेह बनकट (बंकट) थाना बरौली जिला गोपालगंज बिहार उम्र 50 वर्ष को 338 किलोग्राम (3 कुन्तल 38 किलो) मादक पदार्थ गांजा (कीमत

लगभग 50 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 143/2023 धारा 8/20 NDPS Act व धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व एसओजी टीम द्वारा रॉबर्ट्सगंज शक्तिनगर मार्ग पर लोढ़ी टोल प्लाजा के पहले से कुटरचित नम्बर प्लेट (UP35ST5758) लगे पीकप के ड्राइवर सीट के

पीछे बनी एक बड़ी रैक से 73 बन्डलों में कुल 338 किलोग्राम (03 कुन्तल 38 किलो) मादक पदार्थ गांजा बरामद कर दो अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि यह गांजा हम दोनो को चिन्टू हरिजन पुत्र विरेन्द्र हरिजन निवासी इन्द्रावती, थाना रावतीगुडा, जिला नौरंग उड़िसा व चन्द्रमा राय पुत्र अज्ञात, निवासी कोनहला गोपालगंज नें बनारस पहुंचाने के लिए 50000 रुपये में तय करके भेजा है। इस गाड़ी का असली नम्बर CG05D1806 है जो पीरखान पुत्र गुलाब खान, निवासी C/O मोहम्मद इकबाल खोखर वार्ड नं0-4 सुन्दरगंज तेलीपारा धमतारी उड़िसा की है। हम दोनों उड़िसा से छत्तीसगढ़ तक इस पीकप पर गाड़ी मालिक पीरखान, चिन्टू हरिजन व चन्द्रमा राय के बताये व सिखाये अनुसार पीकप पर कुटरचित नम्बर प्लेट OD10B6684 लगाकर चल रहे थे तथा छत्तीसगढ़ में कुटरचित नम्बर प्लेट OD10B6684 को निकालकर फेक दिये तथा यूपी का कुटरचित नम्बर प्लेट UP35ST5758 लगाकर आ रहे थे तथा इन्टरनेट से इन दोनों कुटरचित रजिस्ट्रेशन नम्बरों का RC अपने मोबाइल में लेकर रख लिये थे ताकि पुलिस कहीं पुछे तो RC दिखा सकें। गाड़ी के ढाले के अगले भाग में ड्राइवर सीट के पीछे एक बड़ी रैक बना रखी है जिसमें हम लोग गांजे के पैकेट छिपाकर रखते हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार एवं बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बालमुकुन्द मिश्रा, निरीक्षक शेषनाथ पाल, प्रभारी एसओजी,हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0सतीश कुमार सिंह का० रितेश पटेल का0 अजीत यादव, का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया स्वाट टीम/एसओजी टीम, हे0का0 सौरभ कुमार राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का० अमित सिंह सर्विलांस टीम, हे0का0 शिवचन्द पटेल, हे0का0 रविन्द्रनाथ मिश्रा, का0 आनन्द मिश्रा, का0 विनय कुमार, का0 दीपक गिरी शामिल रहे।

Translate »