कोर्ट के आदेश पर जीबीपीआर कम्पनी सहित दो पर केश दर्ज जाँच शुरू

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र के बिभिन्न गाँवो कस्बे सहित झीलों गाँव में नमामि गंगे परियोजना से पानी सप्लाई के कार्य मे लगी कम्पनी जीबीपीआर सहित दो लोगों पर केश दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है। वादी कमलेश साव पुत्र प्रसाद साव निवासी ग्राम पोस्ट नावा बाजार इटको थाना नावा जिला पलामू झारखंड ने 156(3) के तहत कोर्ट में आवेदन देकर पानी सप्लाई के कार्य मे लगी कम्पनी जीबीपीआर बीजपुर और सरदार लाल मोहन सिंह निवासी पीडब्ल्यू डी मोड़ शक्तिनगर थाना शक्तिनगर व सुलभ प्रसाद पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम कुसम्हा थाना म्योरपुर के खिलाफ आरोप लगाया है कि पानी सप्लाई के कार्य मे काम करा कर बारह लाख नौ हजार अठ्ठाइस रुपये मांगने पर पैसा नही दिया गया बल्कि उक्त लोगों द्वारा गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर धारा 406, 504, 506 के तरह मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Translate »