जीरो हार्म तभी सम्भव होगा जब हम सेफ्टी को दिनचर्या में शामिल करे —-के.पी.

अनपरा ( सोनभद्र ) हिण्डालको रेणुसागर पावर डिवीजन रेणुसागर के सुरक्षा विभाग द्वारा स्थानीय प्रेक्षागृह व मनोरंजनालय में माह भर चल रहे सुरक्षा समारोह के उपलछ में ऑफ द जॉब सेफ्टी टास्क फोर्स द्वारा सभी गृहणियों के लिए सुरक्छित तरीके से गृह सुरक्षा तथा हेल्थ सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के तहत उन्हें उत्तम गृह सुरक्षा व हेल्थ से संबधित विस्तृत जानकारी दी गई।

उत्तम गृह सुरक्षा आयोजन मे सर्वप्रथम सुरक्षा से संबधित विडियों के माध्यम से जानकारी देने के उपरान्त गृहणियों को इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में विस्तृत रुप से बताते हुए इंजीनियर मीनाक्षी द्विवेदी व चन्दा त्रिपाठी नें बताया कि बिजली के उपकरण को किस तरह से उपयोग करना चाहिए, साथ ही घरेलू गैस सिलिन्डर से संबधित सभी सवधानियों के बारे में बताया। इंजीनियरों की टीम द्वारा सुरक्षा से संबधित उपस्थित सभी गृहणियों को सुरक्षा के बारे में बेहतरीन तरीके से समझाया, जो अत्यन्त सराहनीय रहा। तथा घरेलू स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी डॉक्टर ब्रज सोनी ने दिया। इसके आलावा सुरक्षा जागरूकता से सम्बंधित सुरक्षा एवं हेल्थ पहेली में महिलाओ व बच्चो ने आर्कषक पुरस्कार जीते। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रेनूसागर पावर डिवीजन के अध्यक्ष ऊर्जा के.पी.यादव ने सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि सभी गृहणिया सुरक्षा के प्रति जागरुक हों और सुरक्षा का ध्यान रखें, लापरवाही को ही दुर्घटना का मूल कारण बताया । उन्होंने सभी का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से गृहणियों में भी सुरक्षा व हेल्थ के प्रति जागरूकता होगी , हमारा उद्देश्य जीरो हार्म है और यह तभी सम्भव होगा जब हम सेफ्टी को अपनी दिनचर्या में शामिल करे ,अन्त में उन्होंने सुरक्षा कार्यक्रम को अच्छे तरह से आयोजित करने के लिए सेफ्टी विभाग टीम की सराहना की। कार्यक्रम के अन्त में सुरक्षा विभाग के प्रमुख अरविन्द सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु सभी को प्रेरित किया । कार्यक्रम का सञ्चालन व समापन सुरक्षा विभाग के अधिकारी अभिनीत सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से ऑफ द जॉब सेफ्टी कार्यक्रम की प्रमुख इंदू यादव व् बरिष्ठ सदस्याएं, मेंटेनेंस हेड संजय सिंह, मानव संसाधन हेड शैलेश विक्रम सिंह, आपरेशन हेड गुलसन तिवारी, इलेक्टिकल हेड सुदिप्ता नायक, सिक्योरिटी विभाग हेड कर्नल जयदीप मिश्रा सहित सभी विभागो के विभागाध्यक्ष व मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Translate »