
सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।हिंदू नव वर्ष के अवसर पर 101 शंखों का हुआ वादन मंगलाचरण और डमरू वादन का हुआ आयोजन।
हिंदू नव वर्ष के अवसर पर बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में विविध आयोजन किए गए। सबसे पहला कार्यक्रम शंख वादन का हुआ, जिसमें 101 बट्टको और बालिकाओं ने शंख वादन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण और स्वस्तिवाचन से हुआ। मंदिर के पुजारी और शास्त्री ने मंगलाचरण करके कार्यक्रम की शुरुआत की और बाबा श्री काशी विश्वनाथ से सुखमय जीवन की मंगल कामना की। इसके पश्चात पाणिनि कन्या महाविद्यालय की कन्याओं ने शंख वादन किया। इस कार्यक्रम में मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा,मंदिर के ट्रस्टी प्रो ब्रज भूषण ओझा, एसडीएम श्री शंभू शरण, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री निलेश कुमार मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गुरुजन व श्रद्धालु उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal