
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) दुदहिया मंदिर बीजपुर के प्रांगण में नव दिवसीय रामकथा का सुभारम्भ आज से होगा। बेड़िया हनुमान मंदिर के महंत मदन गोपाल दास महाराज जी ने बताया कि रामकथा की तैयारी पूरी कर ली गई हैं राम कथा प्रतिदिन 4 बजे से सायं 8 बजे तक हिमांचल प्रदेश से पधारे अंतरराष्ट्रीय कथावाचक संत शिरोमणि श्री राममोहन दास रामायणी के श्री मुख से सम्पन्न होगा। 30 मार्च को सुबह 11 बजे से रामजन्मोत्सव मनाया जाएगा 31 मार्च को 12 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन हैं। सभी भक्त गण रामकथा में आकर कथा को सुने और पुण्य के भागीदार बने।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal