
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर( सोनभद्र) स्थानीय दुदहिया मंदिर के प्रांगण में चैत्र नवरात्र के पहले दिन से शुरू हो रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए मंगलवार की सुबह दुदहिया मंदिर में विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद विशाल कलश यात्रा निकाली गयी।कलश यात्रा में सैकड़ो श्रद्धालु महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।कलश यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर स्थानीय बाजार एनटीपीसी आवासीय परिसर से होते हुए बल्लभ पंत सागर से जल भरकर दोबारा मंदिर प्रांगण में पहुंचने के बाद कलश स्थापित कर दिए गए इस दौरान

ग्रामीणों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला ग्रामीण कलश यात्रा पर पुष्पो की वर्षा कर रहे थे।महिलाएं कलश के साथ नृत्य करते चल रही थी इस दौरान महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए।

रामकथा के व्यास हिमाचल प्रदेश से पधारे संत शिरोमणि श्री राममोहन दास रामायणी जी व बेड़िया हनुमान मंदिर के महंत मदनगोपाल दास व अन्य संत महात्मा फूलो से सजे रथ पर विराजमान होकर चल रहे थे।मंगलवार की सुबह समूचे इलाके में जयश्रीराम के नारे गूंजते रहे।इस दौरान हजारो की संख्या में भक्तगण और अन्य तीर्थ स्थलों से पधारे संत महात्मा,ग्रामीण उपस्थित रहे।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद यादव मय फ़ोर्स कलश यात्रा में मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal