नवरात्रि व रमजान के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) सोमवार को प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के सम्भ्रांतजनो के साथ आगामी त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए स्थानीय थाने में पीस कमेटी बैठक सम्पन्न हुई। प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने कहा कि चैत्र नवरात्रि, रामनवमी त्यौहार व रमजान माह का पर्व एक साथ हो रहा है इस धार्मिक पर्व को सद्भावना व भाई चारे के साथ मनाए अगर कही कोई अवांक्षित तत्वो द्वारा अशांति फैलाने की कोशिश करे तो तत्काल सूचना पुलिस को दे जिससे तत्कालिक प्रभाव से उसपे कार्यवाही हो।

मीटिंग में उपस्थित ग्राम प्रधान व सम्भ्रांतजनो से विस्तृत रूप से जानकारी ली जिसमे भब्य कलश यात्रा,सौर्य दिवस यात्रा, दूधइया मंदिर पर नौ दिवशीय श्री राम कथा व रामजन्मोत्सव के होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली तथा सुरक्षा के प्रति पूरा भरोसा दिया।कहा की हमारी फोर्स चक्रमण करती रहेगी अगर कही कोई परेशानी समझ मे आए तत्काल सूचना दे।दोनों समुदाय के लोगो से इस पवित्र माह के धार्मिक अनुष्ठान को श्रद्धा,भक्ति के साथ मनाने की अपील की।इस मौके पर निरीक्षक अपराध अशोक कुमार,वरिष्ठ उप निरीक्षक बिनोद यादव बेड़िया हनुमान मंदिर के महंत मदन गोपाल दास जी महाराज, आचार्य सुदर्शन जी,ग्राम प्रधान राजमिलान बद्रीनाथ,पिण्डारी रामसजीवन, संदीप गुप्ता, गणेश शर्मा,बी के रावत,अशफाक क़ुरैशी सहित भारी संख्या में संभ्रांतगण मौजूद रहे।

Translate »