
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) जरहा लैम्पस का चुनाव बकरिहवा स्थित लैम्पस पर रविवार की सुबह निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी जरहा के अध्यक्षता में शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। लैम्पस सचिव कृष्णा दास के मौजूदगी में जरहा, डोडहर, अन्जानी, धरती डाड, नेमना, पिण्डारी, लीलाडेवा व पिण्डारी ग्राम पंचायतों के सदस्यों की सहमति से निर्विरोध रूप से ईश्वरीय प्रसाद को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए रामदयाल व संचालक सदस्य बृजबिहारी , संतोष, विजयमल, विमला देवी , रामचंद्र , रामसजीवन व सुनीता देवी को चुना गया। लैम्पस समिति का यह चुनाव पांच वर्ष के लिए कराया जाता है । ईश्वरीय प्रसाद ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम और हमारे सभी सहयोगी हर तबके के लोगो का सेवा निष्ठापूर्वक करेंगे। किसी भी किसान को किसी प्रकार की समस्या नही होने पाएगी। हमारी निर्वाचित समिति किसानों के उमीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal