एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू करे उत्तर प्रदेश सरकार–राकेश शरण मिश्र

सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने इस हेतु मुख्यमंत्री को पुनः लिखा पत्र

सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवम बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अनुशासन समिति के सदस्य राकेश शरण मिश्र ने आज बयान जारी करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से उत्तर प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्द से जल्द लागू करने की माँग की है।साथ ही पूर्व से लंबित अधिवक्ताओ की छः सूत्रीय माँग को भी जल्द से जल्द पूरा करने की मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर माँग की है। उन्होंने इस संबंध में कहा है कि छः सूत्रीय मांग में उत्तर प्रदेश के सभी पंजीकृत अधिवक्ताओ का पाँच लाख का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराए, उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओ के लंबित दावों का यथाशीघ्र

भुगतान कराया जाए,उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद के अधिवक्ताओ को बैठने हेतु पक्के चैंम्बर का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए,उत्तर प्रदेश के सभी अधिवक्ताओ एवम पत्रकारों के दिवंगत होने पर आश्रितों को एक समान धनराशि आर्थिक मदद के रुप मे दी जाए, उत्तर प्रदेश के 60 वर्ष से ऊपर के अधिवक्ताओ के लिए जल्द से जल्द पेंशन योजना लागू की जाए,एवम उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जल्द से जल्द एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। माननीय मुख्यमंत्री जी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि यदि जल्द से जल्द उक्त माँगो प्रदेश सरकार द्वारा नही पूरा गया तो प्रदेश के अधिवक्ता प्रदेश ब्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Translate »