काल बनकर आई तेज बरसात से बैतरा नाले में बह गए ग्रामीण मजदूर
चार के शव बरामद, दो की तलाश जारी
सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। जनपद के नगवां ब्लाक अंतर्गत थाना रामपुर- बरकोनिया क्षेत्र के बैजनाथ गांव निवासी आधे दर्जन मजदूरों की शुक्रवार की देर सायं बिन मौसम हुई तेज बारिश के कारण कोन थाना क्षेत्र के बैतरा नाले में अचानक तेज बहाव होने से बह जाने से 4 महिलाओं समेत दो अन्य की मौत हो गई। बताते हैं कि घटना की जानकारी होने पर चार मजदूर के शव बरामद कर लिए गए हैं और दो की तलाश गोताखोरों द्वारा जारी है। कोन थाना क्षेत्र के बैतरा नाला में शुक्रवार की शाम बारिश के बाद अचानक तेज बहाव में छह मजदूर बह गए इसमें चार का शव चकरिया चौकी क्षेत्र में बरामद हुए हैं। राजकुमारी (40) पत्नी विनोद विश्वकर्मा, रीता (32) पत्नी रमेश अगरिया , राजमती (10) पुत्र रमेश अगरिया, हीरावती (22) पत्नी राम विश्वास अगरिया, सभी निवासी गढ़वान, थाना रामपुर बरकोनिया के निवासी बताए गए हैं। इनके अलावा संतरा देवी (55) पत्नी अमरनाथ अगरिया, विमलेश (12) पुत्र छोटेलाल अगरिया लापता है जिनकी तलाश गोताखोरों द्वारा की जा रही है। मौके पर कई थानों की फोर्स डटी हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal