जेष्ठ विद्यार्थियों को कनिष्ठों ने दी बिदाई

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। बेसिक शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा के पहले घोरावल शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ढुटेर में कक्षा पाँच के विद्यार्थियों को आहार स्वरुप पाठ्य सामग्री प्रदान कर भावभीनी बिदाई दी गयी। कनिष्ठों ने भी जेष्ठ छात्र-छाताओं को तिलक लगाकर बिदाई दी।
इस दौरान मेधावी बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत भी

किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वीणादिनी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर दिया गया। मुख्य अतिथि शिक्षक शकुल अमृता सिंह ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं देते हुए कहा खूब पढ़ें और आगे बढ़े। जिससे विद्यालय ही नहीं, परिवार, गाँव एवं देश का नाम रोशन हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपीएस ढुटेर के प्रधानाध्यामन्द यतिनन्दनलल तथा अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त पीएस के प्रधानाध्यापक रिजवान अहमद ने किया। जबकि संचालन शिक्षामित्र मनोज कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर शिक्षक राज कुमार, कान्ता प्रसाद, अभिषेक सिन्हा, रत्नेशधर द्विवेदी, दिव्या मित्रा, शमा, अंजू श्रीवास्तव एवं एसएमसी अध्यक्ष गीता देवी आदि मौजूद रही।

Translate »