अनुसूचित जाति को जमीन बेचने का अधिकार देने का सरकार का फैसला गलत,कांग्रेस

सोनभद्र।आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर रामराज सिंह गौड़ जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सोनभद्र को दिया गया । ज्ञापन देने के उपरांत प्रेस वार्ता करते हुए राम राज सिंह गोंड जिला अध्यक्ष ने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार जमीदारी उन्मूलन भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 को खत्म करना चाहती हैं जिसके तहत 3.125 एकड़ भूमि जो कृषि योग्य है को गैर अनुसूचित जाति का व्यक्ति नहीं खरीद सकता अगर इससे अधिक जमीन है तो जिलाधिकारी के परमिशन के उपरांत गैर अनुसूचित जाति का व्यक्ति खरीद सकता है यह सरकार बड़े जमीदार लोगों के हक में फैसला करते हुए यह नियम खत्म करना चाहती हैं जो बहुत ही घातक है, जिला उपाध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य इंजीनियर जितेन्द्र पासवान ने कहा की यह बीजेपी सरकार हमेशा रसूखदार लोगों के हक में फैसले लेती है इन्हें दलित आदिवासियों से कोई लेना-देना नहीं अधिनियम 1950 को खत्म कर अनुसूचित जाति के व्यक्ति को फिर से भूमिहीन और कमजोर करना चाहती है , जब इन लोगो के पास जगह जमीन नही रहेगा तो ये बड़े लोग फिर से दलितों को बंधुवा मजदूर बना लगे और पहले की तरह बड़े लोगों का सेवक बनकर रह जाएगा, जिला उपाध्यक्ष विमला मौर्या ने कहा या सरकार हमेशा दबे कुचले उपेक्षित महिलाओं के विरोध में हमेशा फैसले लेती है जो बिल्कुल गलत है जिससे हम लोग बर्दाश्त कर सकते हैं जिला महासचिव राजबली पांडे व बाबूलाल पनिका ने कहा यह सरकार उद्योगपतियों जमीदार लोगो की सरकार है इन्हें गरीब दलित आदिवासियों से कोई सरोकार नहीं है , घोरावल ब्लॉक अध्यक्ष लल्लू पांडे व जिला सचिव मोहन बियार ने कहा अधिनियम 1950 को हटाना भाजपा को काफी भारी पड़ेगा आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 मेंइसका असर दिखेगा कार्यक्रम में सितला सिंह पटेल,संतोष नेताम, कैलाश कुमार, रामप्यारे, कौसलेश पाठक,ईश्वर सिंह गोड,संतलाल ,हरिश्चंद्र गोद,यदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »