अचानक घनघोर बारिस ने दी दस्तक, किसान हुए बेहाल

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी। थाना क्षेत्र के अनतर्गत शुक्रवार की दोपहर अचानक घनघोर बारिस और तेज गरज चमक के कारण किसानो के चेहरे पर मायूसी साफ तौर पर देखने को मिली लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया किसानो का कहना है कि बिन मौसम की तेज बारिस के चलते फसलों की क्षति हुई है गेंहू, अरहर, महुआ, आम जैसे सीजन खेती फल को काफी नुक्सान पहुँचा जिससे किसानो मे मायूसी छा गयी लगभग घंटो तेज बारिस ने फसलों को काफी नुक्सान पहुचाया है किसानो ने कहा कि किसी तरह से बैंको से लोन लेकर खाद बीज खरीदकर फसल की बुआई कराये और जब फसल काटने का समय आया तो तेज बारिस ने सब कुछ खत्म कर दिया जिससे किसानो के माथे पर चिंता साफ तौर पर देखने को मिली क्षेत्र के बुध्धिजीवि वर्ग का कहना है कि की बिन मौसम बरसात के कारण फसलों को काफी क्षति तो हुई ही साथ ही क्षेत्र मे तमाम प्रकार की बीमारिया का जन्म होगा जिससे जनता और त्रस्त हो जायेगी।

Translate »