
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) जरहा वनरेंज क्षेत्र अंतर्गत महुली गाँव के पास अबैध खनन में संलिप्त एक ट्रैक्टर को वन बिभाग की टीम ने बालू सहित पकड़ कर रेंज कार्यालय इंजानी परिसर में लाकर सीज कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रात में टीम के साथ गस्त पर निकले थे कि इसी बीच शुक्रवार अलसुबह एक ट्रैक्टर महुआदोहर की तरफ से महुली गाँव की ओर आता दिखाई दिया रोक कर पूछताछ करने पर चालक ने बालू सम्बन्धित कोई कागजात नहीं दिखाया जिसके कारण बालू सहित ट्रैक्टर को रेंज कार्यालय इंजानी में सीज कर वन अधिनियम की धारा 41, 42 के तहत विधिक कार्रवाई की गई। बताया गया कि इसी दौरान मौका देख वन कर्मियों को चकमा देकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। लेकिन ट्रैक्टर पर अंकित नम्बर के आधार पर ट्रैक्टर मालिक राकेश कुमार पुत्र अमरजीत प्रजापति निवासी ग्राम बभनी केसारी थाना रघुनाथनगर छत्तीसगढ़ पर कार्रवाई कर मालिक और चालक के गिरफ्तारी में टीम जुट गई है। वन बिभाग की टीम में वन दरोगा राजू कुमार, वन रक्षक अगस्त मुनी तिवारी, राजबली सिंह, शामिल थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal