दलित किशोरी से सामूहिक दुराचार मामले में पुलिस कार्यवाही से आयोग संतुष्ट
एनसीएससी की प्रेस वार्ता में हुआ खुलासा
सोनभद्र(सर्वेश कुमार) । राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार की सदस्य डॉ अंजू वाला ने गुरुवार को एनटीपीसी सिंगरौली आवासीय परिसर स्थित अतिथि गृह में पत्रकार वार्ता में अपने ऊर्जांचल कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दलितों पर अत्याचार और उनके विकास के बाबत यह मिशन काम करता है। इसी के तहत उनका शक्ति नगर आगमन थाना क्षेत्र के बलिया नाला में विगत जुलाई 2022 महीने में सामूहिक बलात्कार मामले की स्थलीय

वस्तुस्थिति जानने के लिए हुई थी, जहां उन्होंने किशोरी के पिता व परिजनों से मिलकर हाल जाना, पिता पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट दिखे साथ ही हमें जो जानकारी मिली उसमें भी उक्त प्रकरण में शक्तिनगर पुलिस ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए तुरंत मामला दर्ज कर किशोरी को बरामद करते हुए दुर्व्यवहार में शामिल तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।वार्ता के दौरान उन्होंने राजस्थान और विहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि वहां दलितों पर अत्याचार मामले में आयोग के पहुंचने और शख्त रुख करने पर मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि ऐसा होना नहीं चाहिए। उन्होंने प्रबंधनो से बेरोजगारी मुद्दे पर सकारात्मकता दिखाने व सेमिनार और अन्य कार्यक्रम आयोग द्वारा चलाकर लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागृत करने की भविष्य की योजनाओं के बाबत बातें कहीं। प्रेस वार्ता के दौरान सोनभद्र जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal