ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। आज प्रातः ग्राम महुली में एनएच पर एक अज्ञात गाड़ी ने एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी जिससे व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने तुरंत टोल फ्री नंबर पर फोन करके एंबुलेंस और प्रशासन को सूचना दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महुली निवासी शशि प्रकाश पुत्र स्वर्गीय बुद्धि नारायण कनौजिया किसी कार्य हेतु एनएच से दूसरे पटरी पर जा रहा था की एक तेज रफ्तार वाहन जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह काफी दूर जाकर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया इसके बाद उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उचित इलाज हेतु ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई । शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी लाया। एसआई सुरेंद्र सिंह के द्वारा पंचनामा कर विधिक कार्रवाई की गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal